मोदी सरकार ने जब से देश की सत्ता संभाली है, तब से वो लगातार निजीकरण की नीति की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है,,,,और खासकर वो बैंकिंग सेक्टर में प्राइवेटाइजेशन पर जोर दे रही है...इसीलिए एक के बाद एक बैंकों से हिस्सेदारी बेचकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो रही है...अब इस कड़ी में दो और बैंकों का नाम शामिल हो गया है...तो अब किस बैंक की है बारी, जिसकी लिस्ट हो गई है जारी...देखिए इस रिपोर्ट में-