The effect of the second wave of Coronavirus is now gradually decreasing. Last month, about 4 lakh new cases were being reported every day. But now these days there is a huge reduction in the number of infected people every day. But the matter of concern is that even after recovering from Corona, people are facing many problems. Doctors are giving the name of 'Long Kovid' to such problems. That is, those diseases that trouble people for a long time after corona.
कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. पिछले महीने हर रोज़ करीब 4 लाख नए केस सामने आ रहे थे. लेकिन अब इन दिनों हर दिन संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. लेकिन चिंता की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी परेशानियों को डॉक्टर 'लॉन्ग कोविड' का नाम दे रहे हैं. यानी वो बीमारियां जो कोरोना के बाद लोगों को लंबे समय तक परेशान करती हैं. 'कई मरीज़ जो कोरोना से ठीक हो गए हैं और उन्हें दांतों में दिक्कत है वो डॉक्टर के पास जाने से डरते हैं. अगर मरीज इंतजार करना जारी रखते हैं, तो साधारण दिखने वाले अल्सर या गांठ भी महीनों तक नजरअंदाज किए जाने पर कैंसर में बदल सकते हैं. इसके अलावा म्यूकोर्मिकोसिस यानी ब्लैक फंगस का भी खतरा बना रहता है. मैंने खुद देखा है कि मरीजों ने ब्लैक फंगस जैसी चीजों को शुरुआत में नजरअंदाज किया तो बाद में होने में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.'
#LongCovidTeethEffect