कोरोना की दूसरी लहर के खत्म होने से पहले ही इस महामारी के तीसरी लहर की आशंका जाहिर कर दी गई थी। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें भी तीसरी लहर के मद्देनजर अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच सबके अंदर यही डर है कि तीसरी लहर में बच्चों पर सबसे अधिक खतरा है। सारी तैयारियां भी इसी दावे के ईर्द गिर्द की जा रही हैं। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि ये दावें कितने सच्चे हैं कि व्यस्कों और बुजुर्गों के मुताबिक बच्चों को तीसरी लहर अधिक प्रभावित करेगी।
#Coronavirus #CoronaThirdWave