Another worrying situation has arisen amid the threat of the third wave of Corona coming. The number of such patients is also increasing, who are facing many health complications after Kovid. The number of such patients is increasing in Delhi. These are the patients who got infected during the first and second wave of Kovid-19. The number of patients of post covid complications has started increasing in Ram Manohar Lohia Hospital.
कोरोना की तीसरी लहर आने के खतरे के बीच एक और चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, जिन्हें कोविड के बाद कई तरह की स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ये वो मरीज हैं, जो कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की चपेट में आए थे. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
#CoronavirusIndiaUpdate #PostCovidComplications #oneindiahindi