Fungal Infection से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, बारिश में है अधिक खतरा | Boldsky

Boldsky 2021-06-16

Views 227

गर्मी और बारिश का मौसम आते ही कई तरह की बीमारियां भी होने लगती है. तेज चिलचिलाती धूप में घमोरियां परेशान कर देती है, वहीं बारिश के मौसम में फंगस और बैक्टीरिया इंफेक्शन से भी बचाव जरूरी हो जाता है. बारिश में खासतौर से कई तरह की स्किन एलर्जी हो जाती है. जिन लोगों को स्किन डिजीज होती हैं उन्हें बारिश में कई तरह के इनफेक्शन होने का खतरा रहता है. ऐसे में आपको गर्मी और बारिश के मौसम में स्किन की साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है. गर्मियों में ज्यादा देर पसीने में न रहें, पसीने वाले कपड़ों को तुरंत बदल लें. बारिश के मौसम में सूखे और कॉटन के कपड़े ही पहनें. वहीं ऐसे जूते-चप्पल पहने जिनमें हवा पास हो सके. आप चाहें तो एंटी फंगल पाउडर, सोप या बॉडीवॉश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

#Fungalinfection #Coronavirus

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS