पीलीभीत में विकास की रफ्तार से लोग परेशान
परेशान बोले अब और विकास नहीं चाहिए सरकार
आखिर सरकारी विकास से क्यों हैं लोग परेशान
बदहाली के बीच विकास से परहेज की अनोखी खबर
4 साल बेमिसाल की इससे बेहतर तस्वीर हो ही नहीं सकती
इस विकास मॉडल को सियासी मुद्दा बनाने की लगी होड़
देखिए पीलीभीत के बीसलपुर से हमारी ये खास रिपोर्ट
सोशल मीडिया के इस दौर में मीम्स का जमाना है लेकिन मीम्स के जमाने में जब हकीकत पर नजर जाती है तो आंखे फटी की फटी रह जाती है और दिल सहम जाता है…अब पूरे उत्तर प्रदेश में 2017 में पैदा हुए विकास की सुस्ती पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र में विकास ने ऐसा वोर्न बीटा पिया कि उसकी चुस्ती से लोग परेशान हो गए…आप सोच रहे हैं होंगे कि विकास से आखिर लोगों को क्या परेशानी तो चलिए देर न करते हुए सरकारी ललना विकास का मुखड़ा आपको भी दिखा देते हैं…तो इन तस्वीरों को देखकर खा गए न आप भी गच्चा अरे भईया ये चार से के बेमिसाल और सरकारी लाल विकास की तस्वीर है…और ये वो पवित्र जलधारा है जो नपुंसक सिस्टम के कमंडल से निकली है…जिसकी पवित्रता का आचमन जबतक सितारगंज नवदिया के लोगों के चरण कमल न कर लें तब तक वो किसी कार्य को पूरा नहीं कर सकते…अब इसे मजबूरी कहे या जरूर हर आम खास, अमीर गरीब औऱ यहां तक कि अगर विकास के पापा नेताजी भी आए तो उनको भी इस पवित्र धारा का दीदार करना ही पड़ता है…पीलीभीत वो जिला है जहां से बाबाजी के बहुमत में 4-4 बीजेपी विधायकों ने योगदान दिया है लेकिन जिनको विधायक बनाने में जनता योगदान दिया है उन लोगों ने यहां कि जनता को इस नगर का वरदान दिया है…सुनिए लोग क्या कहते हैं…
तो सुन लिया आपने अधिकारियों, विधायकों, कार्यकर्ताओं, संतरियो, मंत्रियों और न जाने कौन कौन से बजतंरियों से इस समस्या की शिकायत की गई और नतीजा क्या निकला की बारिश हुई तो ये पवित्र धारा घरों में घुसने की भी कोशिश करने लगी…सितारगंज नवदिया ही नहीं…बीसलुप शहर का मोहल्ला बख्तावर लाल भी इस समस्या से परेशान हैं और पीलीभीत बीसलपुर मुख्य मार्ग का भी ऐसा ही हाल है…जहां गड्डों में सड़क है या सड़कों में गड्डा पता कर पाना मुश्किल है…कमर तक हुए गहरे-गहरे गड्डे हादसों को दावत दे रहे हैं…और हादसे भी इतने डीठ है कि इन गड्डों का मुंह चिढ़ा रहे हैं क्योंकि हादसों को भी पता है कि जिले के अधिकारियों की इज्जत भी तो बचानी है…और अधिकारी भी जब इस सड़क से गुजरते हैं तो काला चश्मा लगा लेते हैं ताकि उन्हे गड्डे दिखे ही न और नेताजी जब गुजरते हैं तो इसे चुनावी मेनीफेस्टों में चढ़ा लेते हैं कि अबकी बार इस रोड को बनवाने का वादा करके वोट लिया जाएगा…लेकिन नेताजी अब बीसलपुर की जनता बड़ी सयानी हो गई है…और सयानी जनता अब आपके सियासी लच्छों में उलझने वाली नहीं है…जनता का साफ कहना है कि जिन गड्डों में वो गुजरने के लिए मजबूर हैं ठीक इसी तरह से वोट की चोट करके आपकी जीत के लाले ने पड़वा दिए तो हमऊं पीलीभीत जिले के लोग नाय…वक्त है विकास के पापा आप जाग जाइए वर्ना आपके विकास के दीदार के लिए दूसरे पापा का इंतजाम जनता चुनावों में जरूर कर लेगी…आशुतोष मिश्रा