people in jhansi protesting for the film manikarnika the queen of jhansi
Jhansi news, झांसी। कंगना रनौत इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका' द क्वीन ऑफ झांसी का विरोध शुरू हो गया है। 'बुंदेलखंड फिल्म एसोसिएशन' ने सड़क पर उतरकर फिल्म को रोके जाने की मांग की है। वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फिल्म में रानी झांसी के सीन के साथ छेड़छाड़ की गई है।
बुंदेलखंड फिल्म एसोसिएशन के सदस्यों ने एकजुट होकर झांसी के इलाइट चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे संजय पचौरी का कहना है कि मणिकर्णिका फिल्म में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं। जिससे रानी झांसी की छवि धूमिल होगी।