New Zealand have toppled India to become the No. 1 ranked Test team in the world according to ICC rankings. New Zealand have 123 rating points while India are No. 2 with 121. Australia, England and Pakistan are the next three in the list. India and New Zealand will take on each other in the inaugural ICC World Test Championship final in Southampton from June 18.
Team India अब नम्बर वन टीम नहीं रही है. टेस्ट में Team India को हटाकर New Zealand ने टॉप पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है. अब New Zealand की टीम नंबर वन बन गयी है. Tom Latham की कप्तानी में New Zealand ने दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया. England को आठ विकेटों से हरा दिया. जिसका फायदा New Zealand को पॉइंट्स टेबल में मिला. अब New Zealand के 123 प्वॉइंट हो गए है और वो टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है. Team India टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. Team India के 121 प्वॉइंट हैं. यानि कि दो अंकों का फासला है अब.
#NewZealand #TeamIndia #England