Corona Vaccine खुलने के इतने Hours तक करें Use, हो जाएं सावधान | Boldsky

Boldsky 2021-06-12

Views 71

कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए टीकाकरण अभियान जोरों-शोरों पर है। मगर, कई जगहों पर टीके की कमी होने के कारण इसकी रफ्तार कुछ धीमी हो गई है। ऐसे में केंद्र ने एक मैसेज शेयर करते हुए दवा को बर्बाद ना करने की सलाह दी है। दरअसल, भारत सरकार टीका लगवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सलाह देती है कि वह हर शीशी को खोलने की तारीख और समय नोट कर लें। ऐसा इसलिए चूंकि वैक्सीन की शीशी खोलने के बाद 4 घंटे के अंदर की यूज करना पड़ता है। वैक्सीन की 1% या उससे कम बर्बादी सही नहीं है इसलिए इसका सही इस्तेमाल होना चाहिए।

#Coronavirus #VaccineBottle

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS