Corona virus infection continues to grow, but so far its vaccine has not been made. However, scientists from all over the world are making efforts for this. These efforts were started by the scientists only at the beginning of this deadly disease. In this order, a woman was also vaccinated in America. It was the first woman to have been vaccinated by Corona. In March, 43-year-old Jennifer Holler was first given the vaccine dose. Now Jennifer has shared her experiences with the vaccine.
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब तक इसकी वैक्सीन नहीं बन पाई है। हालांकि इसको लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक प्रयास कर रहे हैं। ये प्रयास इस जानलेवा बीमारी की शुरुआत में ही वैज्ञानिकों ने शुरू कर दिए थे। इस क्रम में अमेरिका में एक महिला को वैक्सीन भी लगाई गई थी। यह पहली महिला थी, जिसने कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी। मार्च महीने में 43 वर्षीय जेनिफर हॉलर को सबसे पहले वैक्सीन की खुराक दी गई थी। अब जेनिफर ने वैक्सीन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं।
#Coronavirus #Infection #Vaccine