उत्तर प्रदेश के कानपुर ( Kanpur ) में थाना सचेंडी ( Sachendi के पास एक बिस्कुट फैक्टरी ( Biscuit Factory ) के सामने मंगलवार देर रात एसी बस (Bus And tempo ki Takkar )और टेंपो की भीषण टक्कर ( Accident ) के बाद दोनों ही गाड़ियां पलट गईं। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत ( 17 death) हो गई है वहीं चार की हालत बेहद गंभीर है। घायलों को लोडर की सहायता से कानपुर Hailet Hospital लाया गया है।