rewa road accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात ह्रदय विदारक सड़क हादसा हो गया, और घर लौट रहे लोगों की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। रीवा में देर रात भीषण सड़क हादसे में बस और ट्रक आपस में टकरा गए, जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बस और ट्रक की यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि 40 लोगों का गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मृतक उत्तर प्रदेश और बिहार के बताए जा रहे हैं।