Team India Players will get Three week break in london After WTC Final | वनइंडिया हिंदी

Views 35

Team India's players are currently in England and the final of the World Test Championship will be played from June 18, after which a five-match Test series will play against England, Team India has reached England on June 3, and is in isolation. Close to Team India. During this time spent in England for about 4 months, the team will have to spend a lot of time in isolation, after the World Test Championship final, it has decided to give its players a three-week break.

टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में है और विश्व टेस्ट चैंपियनशीप का फाइनल 18 जून से खेलेगी, इसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, टीम इंडिया 3 जून को इंग्लैंड पहुंच चुकी है, और आईसोलेशन में है टीम इंडिया को करीब- करीब 4 महीने इंग्लैंड में बिताने वाले इस दौरान टीम को काफी समय आईसोलेशन में बिताने होंगे, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अपने खिलाड़ियों को तीन हफ्ते का ब्रेक देने का फैसला किया है, भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 18 जून से साउथम्पटन के एजियास बाउल में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाना है, इस मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग तीन हफ्ते का ब्रेक मिलेगा।

#WTCFinal #IndvsNZ #IndiansPlayers

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS