The second wave of the corona epidemic has proved to be very dangerous, in which thousands of people lost their lives. Although now the cases of infection are coming down a little, but the danger is still not over. The death toll due to corona is still above two thousand. Meanwhile, lakhs of patients have also been cured of corona, but many of them are suffering from post covid syndrome, while many people have been caught by black fungus infection. It is proving fatal for corona patients. Experts are citing weak immunity, diabetes and steroids as the main reason for this. He says that if it is recognized in time, then the patient's life can be saved through treatment. Experts say that whether it is black fungus or corona, if people want to avoid their havoc, then people have to take some precautions, apart from this special attention needs to be paid to their food.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक साबित हुई है, जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हालांकि अब संक्रमण के मामले थोड़े कम आ रहे हैं, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है। कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी भी दो हजार के ऊपर ही है। इस बीच लाखों मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं, लेकिन उनमें से कई पोस्ट कोविड सिंड्रोम से जूझ रहे हैं, तो कई लोगों को ब्लैक फंगस संक्रमण ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। कोरोना मरीजों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है। विशेषज्ञ कमजोर इम्यूनिटी, डायबिटीज और स्टेरॉयड को इसका मुख्य कारण बता रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समय रहते इसकी पहचान कर ली गई तो इलाज के द्वारा मरीज की जान बचाई जा सकती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि चाहे ब्लैक फंगस हो या कोरोना, अगर इनके कहर से बचना है तो लोगों को कुछ सावधानियां बरतनी होंगी, इसके अलावा अपने खानपान पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
#Coronavirus #CoronavirusRecoveryFood