All four suspected cases of Novel Coronavirus in the state have tested negative. Several patients have been put under observation to rule out the disease which has affected 24 countries.The fact came to fore during the review of state's preparedness to combat Coronavirus on Monday.
उत्तर प्रदेश के तीन लोगों में खतरनाक कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए हैं. संदेह के आधार पर तीन मरीजों के नमूने एकत्र किए गए हैं. जांच के लिए नमूने केजीएमयू भेजे गए हैं. अब तक सात मरीजों के नमूने कोरोना वायरस के शक के आधार पर एकत्र किए गए हैं. पहले लिए गए चार नमूनों में तीन में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से लौटे 354 यात्रियों की डिस्टिक सर्विलांस टीम ने पहचान की है
#Coronavirus #UttarPradesh #CoronavirusChina