IPL 2021 का दूसरा हाफ युएई में होने जा रहा है. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को यूएई में टूर्नामेंट कराने की मंजूरी दे दी है. अब आगामी IPL 2021 से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट 18 या 19 सितंबर को शुरू हो सकता है और 25 दिन की विंडो के भीतर 8 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) हो सकते हैं. IPL 2021 का फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है. गौर हो, IPL 2021 के कुल 31 मुकाबले इस समय बचे हुए हैं. और युएई के तीन स्टेडियम में ये मुकाबले खेले जाएंगे. शारजाह, दुबई और आबुधाबी.
The remaining 31 matches of IPL 2021 is likely to get underway in the UAE from September 18-19 and will have eight double-headers during a 25-day window, according to well-places sources in the Board of Control for Cricket in India (BCCI). A BCCI top brass met Sheikh Nahyan Bin Mubarak Al Nahyan, Minister of Tolerance and Coexistence and Commissioner General of Expo 2020 Dubai, in an extended meeting in Dubai and were given assurance of ‘‘full cooperation’’ like last year.
#IPL2021 #UAE #BCCI