Virat Kohli and head coach Ravi Shastri left fans in splits during the duo's presser before the team's departure to the UK. Unaware that the virtual press conference had already started, Kohli and Shastri were caught discussing the game plan for the much-awaited World Test Championship (WTC) against New Zealand. In the leaked audio clipping, "Kohli can be heard saying, “hum inko round the wicket dalwayenge, Left handers hai inpe, Lala Siraj sabko start se hi laga denge.”
क्या Ravi Shastri और Virat Kohli ने पहले ही Team India का प्लान बता दिया है. जो Kohli मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ करने वाले हैं? ये सवाल पिछले दिनों से हर किसी के मन में है. और हो भी क्यों न? जब आप प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही आपस में बात करेंगे तो लोगों को पता चल ही जाएगा. दरअसल, हुआ ये कि England रवाना होने से पहले Team India के कोच और कप्तान प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. तो उसी दौरान Kohli-Shastri की बातचीत का एक औडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि कोच और कप्तान के बीच यह बातचीत प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले की है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
#RaviShastri #TeamIndia #ViratKohli