Virat Kohli Breaks Protocol for Ravi Shastri, COA terms it 'Freedom of Speech' | वनइंडिया हिंदी

Views 24

Indian captain Virat Kohli has broken the protocol for Ravi Shastri. COA has clarify it. In fact, when applications were asked for the main coach of the Indian cricket team, then the administrator of the committee, Vinod Rai had said that the captain will not have the role in this process. On the other hand, before leaving for the West Indies tour, captain Virat Kohli openly expressed his choice for the post of coach and supported Ravi Shastri.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रवि शास्त्री के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा है । जिस पर सीओए ने सफाइ दी है । दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच को लेकर जब आवेदन मांगे गए थे तब प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने साफ कहा था कि इस प्रक्रिया में कप्तान की भूमिका नहीं होगी. वहीं दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने कोच पद के लिए अपनी पसंद को खुलेआम जाहिर कर दिया था और रवि शास्त्री का समर्थन किया था.

#RaviShastri #ViratKohli #ViratKohliProtocol

Share This Video


Download

  
Report form