हाल मे पांच राज्यों
मे हो रहे चुनावों के अभियान मे राजनेताओं ने भाषा की सारी मर्यादाओं को तोड़ दिया है। जहां खुद मोदी ने राहुल गान्धी के नाना नानी पर हमला बोला , वही कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री के मा बाप तक को नहीं बक्शा । ये बेहद चिन्ताजनक है खासकर 2019 मे होने वाले लोक सभा चुनावों के मद्देनजर। मगर क्या इस जहर से ऊपर उठकर मोदी और राहुल गान्धी एक मिसाल पेश करेंगे? अभिसार शर्मा कुछ तीखे सवाल पूछ रहे हैं । Click here to support The Wire: https://thewire.in/support