सीजी-नेट स्वर जन पत्रकारिता में क्षेत्र में काम करने वाला एनजीओ है, जो मध्य भारत के आदिवासी इलाकों में काम कर रहा है. वे आदिवासियों को समस्याओं को उन्हीं की भाषा में रिकॉर्ड करके ब्लूटूथ के ज़रिये प्रसारित करते हैं. आने वाले समय में वे एक सामुदायिक मीडिया उद्यमिता स्कूल खोलने जा रहे हैं. सीजी-नेट स्वर के संस्थापक शुभ्रांशु चौधरी से मीनाक्षी तिवारी की बातचीत.