Saqlain Mushtaq feels Virender Sehwag changed India's batting style| Oneindia Sports

Views 1

Former Pakistan spinner Saqlain Mushtaq has lavished praise on Virender Sehwag and credited the former India batsman for changing the landscape of Indian batting with his style of play. Saqlain, the inventor of the 'Doosra', weighed in on the comparison between Sehwag and star India batsman Rohit Sharma. Saqlain feels that even though Rohit may have a slightly better record that the former India opener, it wouldn't have been possible without following the template that Sehwag set.

Pakistan के दिग्गज स्पिनर हैं Saqlain Mushtaq. कमाल के स्पिनर थे. दूसरा फेंकना इन्होने ने ही शुरू किया था. बाद में अन्य गेंदबाजों ने दूसरा फेंकना शुरू किया था. अब इन्होने भारतीय बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. तारीफ की है. और बताया है कि आखिर कैसे भारत की बल्लेबाजी इतनी अग्रेसिव हुई है? Saqlain Mushtaq ने इस क्रांतिकारी बदलाव में Virender Sehwag का नाम लिया है. Saqlain Mushtaq ने कहा है कि Sehwag की वजह से ऐसा संभव हो पाया है. Saqlain Mushtaq ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “पूरे विश्व पर Sehwag का जो प्रभाव रहा है, वो जिस शैली में खेलते थे, जिस तरह की ब्रांड की क्रिकेट वह खेलते थे, इससे भारत के कई खिलाड़ियों को फायदा हुआ है. जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने पूरे विश्व को दिखाई थी, Sehwag ने India की मानसिकता को बदल दिया और कई क्रिकेटरों की मानसिकता को भी.”

#SaqlainMushtaq #VirenderSehwag #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS