Former Pakistan skipper Ramiz Raja has backed Rohit Sharma to score a double hundred in the final of the ICC World Test Championship against New Zealand. Ever since his reincarnation in the longest format of the game as India's opener, premier batsman Rohit has been leading the Virat Kohli-led side from the front.
ICC World Test Championship के फाइनल को लेकर कई दिग्गजों ने भविष्यवाणी कर दी है, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की सलामी जोड़ी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत के लिए आक्रमण की शुरुआत करेंगे। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भविष्यवाणी की है कि Rohit Sharma फाइनल मुकाबले में दोहरा शतक लगाएंगे। दरअसल, Ramiz Raja ने रोहित का समर्थन करते हुए कहा कि क्रीज पर जमने के बाद यह अनुभवी बल्लेबाज दोहरा शतक बना सकता है।
#WTCFinal #RohitSharma #RamizRaja