BCCI to announce Team India Squad for WTC Final vs New Zealand next Week| Oneindia Sports

Views 70



According to the information available, selection committee already has submitted list of 35 probables for the tour to BCCI. The selectors will prune the list to 22-24 member and in meanwhile the board will complete the logistics & travel arrangements for the probable list submitted by the selectors. As per the information coming in from the BCCI, the final squad for the WTC Finals will be finalized before end of next week.

अगले हफ्ते टीम इंडिया की टेस्ट टीम का एलान होने वाला है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम चुनी जाएगी. और संभवतः यही टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरिज भी खेलेगी. 18 जून से लेकर 22 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इसके बाद अगस्त में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरिज शुरू हो जाएगी. इस दौरान टीम इंडिया को इंग्लैंड में ही रहकर अभ्यास करना है. काफी लम्बे समय के लिए टीम इंडिया इस बार जाने वाली है. तय समय से पहले ही टीम इंडिया पहले तो इंग्लैंड निकलेगी. इसके बाद 14 दिनों का क्वाराइंटीन और फिर ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद भारत को एक लगभग डेढ़ महीने तक इंग्लैंड में ही रुकना है.


#ViratKohli #England #WTCFinal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS