Controversy has been taking hold over the statement given by yoga guru Baba Ramdev about allopathy medicine and doctors. Although the Yoga Guru has given clarification in this matter, but the doctors are not satisfied. Due to this, allopathy has been performed by doctors all over the country, which has revealed different pictures.
योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी चिकित्सा और डॉक्टरों को लेकर दिए गए बयान पर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि इस मामले में योग गुरु सफाई दे चुके हैं, लेकिन डॉक्टर्स संतुष्ट नहीं है. इसी के चलते देशभर में आज एलोपैथी डॉक्टर्स के द्वारा प्रदर्शन किया गया है, जिसकी अलग-अलग तस्वीरें सामने आई है
#BabaRamdev #Doctors #BlackDay