The difficulties of yoga guru Baba Ramdev may increase. An FIR has been registered against the doctors in Chhattisgarh for making irresponsible statements against them. The police of Raipur district of Chhattisgarh has registered a case against yoga guru Ramdev on the complaint of the officials of the Indian Medical Association. Police officials in Raipur district said on Thursday that the police have registered an FIR against Ramdev at the city's Civil Lines police station for spreading "false" information about drugs being used by doctors for the treatment of COVID-19. .
योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। डॉक्टरों के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना बयान देने पर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज हुई है। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की शिकायत पर योग गुरु रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर के सिविल लाईन थाने में पुलिस ने रामदेव के खिलाफ कोविड -19 के इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल की जा रही दवाओं के बारे में "झूठी" जानकारी फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
#BabaRamdev #IMA