Bhuvneshwar Kumar and his wife Nupur Nagar are also showing signs of corona. Both are quarantine at residence in Meerut, Uttar Pradesh. Bhubaneswar’s father Kiranpal Singh died on 20 May. He was struggling with liver disease. After Kiranpal Singh’s death, Bhubaneswar’s mother Indresh also found corona positive.
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के परिवार पर कोरोना का कहर लगातार जारी है। कुछ दिन पहले ही अपने पिता को खोने वाले भुवनेश्वर में इस खतरनाक वायरस के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने और उनकी पत्नी नूपुर ने अपने सैंपल टेस्ट के लिए दिए हैं और उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। दोनों इस समय मेरठ में अपने घर में क्वारंटाइन पर हैं। भुवनेश्वर को श्रीलंका दौरे के लिए चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।
#BhuvaneshwarKumar #TeamIndia #Covid-19