Bhuvneshwar Kumar opens up on his First Meeting with Wife Nupur Nagar. Bhuvneshwar Kumar apart from being a cricketer, is also a human being composed of blood and flesh. Like every other common person even he has a personal life and needs his own space. The 28-year old cricketer has a gorgeous companion in Nupur Nagar.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट के मैदान पर अपनी सर्पीली गेंदों के लिए पहचाने जाते हैं। भारतीय क्रिकेट में वह पेस और स्विंग का बेहतर उदाहरण हैं। इसके उलट निजी जिंदगी में वह काफी शर्मीले और संकोची हैं। वह इतने शर्मीले हैं कि पहली बार में अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाए थे। प्यार की पिच पर अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए उन्होंने क्रिकेट का ही सहारा लिया था।
#BhuvneshwarKumar #NupurNagar #BhuvneshwarNupurLoveStory