The Indian Premier League season 14 was postponed amid growing corona virus cases in India. Some players left IPL season 14 in the middle before the tournament was postponed. These players also included Delhi Capitals off-spinner Ravichandran Ashwin. Ashwin has now revealed why he left IPL season 14 in the middle.
Delhi Capitals के स्टार स्पिनर R Ashwin ने अपने Youtube Channel पर IPL 2021 को बीच में छोड़ने को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, "मेरे परिवार का करीब हर सदस्य कोरोना से संक्रमित हुआ। मेरे कुछ चचेरे भाई अस्पताल में भर्ती हुए। मैं कम से कम आठ-नौ दिनों तक सो नहीं सका। नहीं सोने के कारण मैं काफी तनाव में आ गया था। मैं बिना सोए Match खेलने उतरा था। इसके बाद मैंने IPL से हटने का फैसला लेकर घर जाने का निर्णय लिया। जब मैं IPL से हटा तो मैं सोच रहा था कि मैं इसके बाद क्रिकेट खेल पाऊंगा या नहीं।"
#IPL2021 #RAshwin #DC