Sarfaraz Ahmed ppens up on his emotional outbursts on the field | Oneindia Sports

Views 1

Former Pakistan skipper Sarfaraz Ahmed has said that expressing his anger on the cricket field is his strength and that it is his style of being expressive. Sarfaraz was known for being very aggressive on the field behind the stumps when he had captained the Pak cricket team and he was often heard yelling at his teammates, especially bowlers and allegedly swearing at them as well.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के लिए मानों अचानक से पूरी दुनिया ही पलट गई, अचानक से टीम की कप्तानी गई और फिर अब तक टीम में जगह बनाने के लिए भी वो संघर्ष कर रहे हैं, पाकिस्तान सुपर लीग में सरफराज अहमद क्वेटा ग्लैडिएटर के कप्तानी करते हैं, और जल्द ही पीएसएल के बचे हुए मैच यूएई में शुरू होने वाले हैं, हाल ही में सरफराज अहमद ने इस बात को स्वीकार किया है कि मैदान में उन्हें गुस्सा बहुत आता है। हालांकि उन्होंने कहा कि मैदान में जो भी होता है उसे मैदान में ही मैं छोड़ देता हूं और मैदान के बाहर खिलाड़ियों के साथ मेरे संबंध में इसका कोई असर नहीं होता है।

#PSL2021 #SarfarazAhmed #QuettaGladiators

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS