England vs Pakistan : Ramiz Raja suggests Sarfaraz Ahmed to retire from Test Cricket|Oneindia Sports

Views 95

Former Pakistan captain Ramiz Raja opined that Sarfaraz Ahmed should retire from the Test format and focus on the white-ball cricket, where he will gets chances and be respected. "In my book I am clear once you have been captain and remained on a pedestal then it is very difficult to come down and be on the bench," Raja, who is also a well-known commentator, said on the Youtube channel, 'Cricket Baaz'.

सरफराज अहमद को संन्यास ले लेना चाहिए. ऐसा कहना है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज रजा का. दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान सरफराज अहमद को 12वां खिलाड़ी बनाया गया और उनसे जूते तक उठवाए गए. ये बात कई पूर्व खिलाड़ियों को नागवार गुजरा है. रमीज ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेटबाज’ पर कहा ,' मेरे हिसाब से एक बार आप कप्तान रह चुके हैं तो वह ऐसा मानदंड है कि उससे नीचे आकर बेंच पर बैठना मुश्किल है. मैं सरफराज को सलाह दूंगा कि इसके बारे में सोचें और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दें . सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करें जिसमें वह बहुत अच्छा है. "

#RamizRaja #SarfarazAhmed #ENGvsPAK

Share This Video


Download

  
Report form