The Pakistan Cricket Board is all set to host the remaining 20 matches of the sixth edition of the Pakistan Super League at the Sheikh Zayed Cricket Stadium in Abu Dhabi. Ahead of the resumption, the authorities allowed all the six franchises to add two new players to their squad to make it a 20-member squad. The development came in view of the challenges posed by the ongoing coronavirus pandemic. Here is full list of players of Karachi Kings.
पांच जून से Pakistan Super League 2021 की शुरुआत हो सकती है, बाकी बचे हुए मुकाबले पांच जून से खेले जाएंगे. ये एक टेंटेटिव तारीख है. फिलहाल तारीख का एलान नहीं हुआ है. इससे पहले माना जा रहा था कि एक जून से Pakistan Super League 2021 शुरू होने वाला है. पर ऐसा होना संभव नहीं है. खबर है कि 25 मई तक सभी खिलाड़ी युएई पहुँच जाएंगे. आबुधाबी में सारे मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे में दस दिनों का क्वाराइंटीन भी है. जिसका पालन सभी खिलाड़ियों को करना होगा. इधर, Pakistan Super League 2021 के सबसे खिलाड़ियों का एलान हो गया.
#PSL2021 #KarachiKings #BabarAzam