Babar Azam, Pakistani captain has achieved a lot of success in recent times as a batsman and as a Captain also. Babar Azam won four consecutive test matches as a captain and he is first pakistani skipper to do so. Also, Babar Azam is top ranked batsman in ODI cricket. Babar Azam is a class batsman with great temparament, has also excelled in Pakistan Super League. Babar Azam records most runs and Most fifties in Pakistan Super League history.
Pakistan और Zimbabwe के बीच सीरिज खत्म हो गयी है. Babar Azam ने अपनी कप्तानी में लगातार चार टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया. वो Pakistan के पहले कप्तान हैं जिन्होंने शुरूआती के चार मैचों में टीम को जीत दिलाई है. साथ ही Babar Azam ICC प्लेयर ऑफ द मन्थ बने हैं. वो चौथे खिलाड़ी बने हैं. जबकि पहले पाकिस्तानी. इस समय दुनिया के नमबर वन वनडे बल्लेबाज भी हैं. हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हजार रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी बने. कुल मिलाकर Babar Azam इस समय अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में हैं. और कामयाबी का स्वाद चख रहे हैं.
#BabarAzam #PSL #KarachiKings