Rishabh Pant record against New Zealand| Rishabh Pant record at Southampton| Oneindia Sports

Views 91



Team India's Star wicketkeeper-batsman Rishabh Pant is set to travel England, to play World Test championship, scheduled to be held in Southampton. Also, Team India will play five match test series against England. Hope is very high as Team India will aim to win Test Series and World Test championship. But, Rishabh Pant will be quite nervous, when he will face New Zealand in Southampton. Rishabh Pant's Record at Southampton and against New Zealand is worst.

Rishabh Pant ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक साबित हुए हैं. Rishabh Pant ने ऑस्ट्रेलिया के Gabba में जो किया. वो सदियों तक याद रखा जाएगा. उन्होंने जो सिडनी में किया, वो कमाल था. इसके बाद भारत का ये विकेटकीपर बल्लेबाज ने जो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर शतक लगाकर किया. वो कमाल था. अलग ही फॉर्म में Rishabh Pant चल रहे हैं. और Team India को इस बात की राहत है. कि उन्हें न सिर्फ एक बढ़िया विकेटकीपर मिला है. बल्कि एक बढ़िया बल्लेबाज भी है, जो विरोधी टीमों की नाक में दम कर सकता है. पर अगर हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से Rishabh Pant की तरफ देखते हैं. तो आंकडें डराते हैं. जो खुद Virat Kohli भी देखना नहीं चाहेंगे.

#RishabhPant #Southampton #INDvsNZ

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS