famous doctor KK Aggarwal passed away from Covid-19. What is surprising to the people, is that they had taken both doses of vaccine. Experts said that there can be many reasons that can happen even after complete vaccination. He told a news channel that more research is needed on this. However, he definitely enumerated three possibilities which could be the cause of infection / death in both the people who have been dosed. We had assumed a death rate of 0% in Phase 3 trials, but the situation seems different on the ground. There can be many reasons for this. Experts hinted that it may be that both of those who died after dosing did not have enough antibodies or that the vaccine was not effective against these strains.
मशहूर डॉक्टर केके अग्रवाल का कोविड-19 से निधन हो गया। लोगों को जो बात हैरान कर रही है, वह यह कि उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं।एक्सपर्ट्स ने कहा कि कई वजहें हो सकती है जिनसे पूरी तरह टीकाकरण के बाद भी ऐसा हो सकता है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि इस पर और रिसर्च की जरूरत है। हालांकि उन्होंने तीन ऐसी संभावनाएं जरूर गिनाईं जो दोनों डोज लगवा चुके लोगों में संक्रमण/मौत की वजह हो सकती हैं। हाल-फिलहाल में वैक्सीन लगवा चुके लोगों की जो मौतें हुई हैं, उनकी पिछले साल से तुलना करें तो एक बात तो साफ है कि इस बार मृतकों की संख्या कम है। हमने फेज 3 ट्रायल्स में डेथ रेट 0% माना था मगर जमीन पर हालात अलग नजर आ रहे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। डॉ कुमार ने इशारा किया कि ऐसा हो सकता है कि दोनों डोज लगने के बाद जिनकी मौत हुई, उनमें पर्याप्त ऐंटीबॉडीज न बनीं हो या फिर इन स्ट्रेन्स के खिलाफ वैक्सीन असरदार न हो। जानें डॉ केके अग्रवाल का कोरोना वैक्सीन की 2 डोज के बाद क्यों हुआ निधन, चौंका देगी वजह ।
#DrKKAggarwalCoronaVaccineDemise