Outbreak of Corona infection continues across the country. Experts are constantly stating that the biggest prevention of infection is Vaccine. In such a situation, if you have not yet applied vaccine or are going to get the vaccine, then tell you that there are many people who have shown some symptoms in the body after applying the vaccine.
देश भर में कोरोना (Corona) संक्रमण का प्रकोप जारी है. विशेषज्ञ लगातार यह बता रहे हैं संक्रमण से बचाव का सबसे बड़ा अस्त्र वैक्सीन (Vaccine) है. ऐसे में अगर आपने अब तक वैक्सीन नहीं लगाई है या लगवाने वाले हैं तो आपको बता दें कि कई लोग हैं जिन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर में कुछ लक्षण (Symptoms) दिखाई पड़े हैं.वहीं कुछ लोगों को किसी भी प्रकार का लक्षण जैसे बुखार, बदन दर्द नहीं हो रहा है तो ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि अगर वैक्सीन लगवाने के बाद ऐसे लक्षण नहीं दिख रहे हैं तो क्या वैक्सीन काम नहीं कर रही है, इस वीडियो में आपको इसी सवाल का जवाब मिलेगा।
#Vaccinesideeffects #Coronavirus