Sam Curran revealed that he “couldn’t stop laughing” when running in to bowl to his brother Tom in Indian Premier League 2021. The southpaw plays for Chennai Super Kings whereas Tom played a couple of matches for Delhi Capitals this season. However, the incident is from the previous season when Tom played for Rajasthan Royals (RR). “We grew up so competitive, always batting, bowling, fielding, doing everything,” Curran said during a podcast called Headstrong: An Innings With.
England के स्टार ऑलराउंडर Sam Curran IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं. और पिछले दो सीजन से चेन्नई टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं. आईपीएल 2021 में इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया. और कुछ कमाल की इनिंग्स खेली थी. छोटी और धमाकेदार भी. एक मैच ऐसा था, जिसमें Sam Curran ने खुद को अपने बड़े भाई की जमकर पिटाई की थी. सैम करन ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए अपने भाई के ही ओवर में 23 रन ठोक डाले थे. जिसमें कुछ रन जडेजा ने भी बनाए थे. पर ओवरऑल जमकर कुटाई की थी. भाई की गेंदों में Sam Curran ने 22 रन मारे थे. साथ ही 33 रन देकर तीन विकेट लिए थे. अब उस मैच के बारे में Sam Curran ने जिक्र किया है.
#SamCurran #TomCurran #IPL2021