WTC Final : What will happen if WTC Final results in draw or tie, who will be winner|वनइंडिया हिंदी

Views 77




Team India set to lock horn with New Zealand in Southampton in World Test Championship Final 2021, Starts from 18th of june to 22 june. Crucial match for both the teams and ready for clash. Kane Williamson and Virat Kohli will be eyeing first major ICC Trophy as captain. Both Players are great but never won ICC Trophy as Captain. but here is one question before final, If results end in Draw of tie, what will happen?

हर किसी को पता है 18 जून से लेकर 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का फैन्स बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. केन विलियम्सन और विराट कोहली के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमें शानदार है और इस समय फॉर्म में भी हैं. जल्द ही दोनों टीमें इस फाइनल मुकाबले की तैयारी करने भी लगेंगी. भारत महीने के आखिर तक इंग्लैंड रवाना होगा. जबकि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पहुँचकर इस समय क्वाराइनटीन में है. उन्हें 2 जून से इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरिज भी खेलनी है. इसी वजह से सभी खिलाड़ी काउंटी खेल रहे हैं. ताकि रिदम में रहे. वहीँ, न्यूजीलैंड के खिलाडी भी जल्द ही मैदान पर उतरेंगे. इसके बाद उन्हें भारत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है.

#WTC2021 #TeamIndia #Kohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS