WTC Final, Ind vs NZ: Southampton's pitch and conditions alarm bell for Team India ​| वनइंडिया हिंद

Views 132



As the final date of the ICC world test championship draws closer, the excitement is growing among the fans, the final of the WTC will be played between Team India and New Zealand from 18 to 22 June, It is to be played at The Ages Bowl in Southampton city, In Southampton Team India has played two matches and lost them in both. But the thing that has kept Team India in thinking that the manner in which the pitch has played during the county cricket matches this season.



ICC world test championship के फाइनल की तारीख जैसे नजदीक आ रही है, फैंस के बीच इसको लेकर रोमांच बढ़ता जा रहा है, Team India और New Zealand के बीच 18 से 22 जून तक ICC world test championship के फाइनल खेला जाएगा, यह मैच इंग्लैंड के Southampton शहर के द एजेस बाउल में खेला जाना है, टीम इंडिया की इस मैदान पर रिकॉर्ड की बात करें तो ये मैदान टीम इंडिया के लिए अभी तक तो अच्छा साबित नहीं हुआ है, यहां टीम इंडिया ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है। लेकिन सबसे ज्यादा जिस बात टीम इंडिया की नींद उड़ा रखी है वो इस सीजन काउंटी क्रिकेट के मैचों के दौरान पिच ने जिस तरह खेला है, ये टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है।

#WTCFinal2021 #IndvsNZ #Southampton

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS