One problem that is seen in many people with the corona is swelling in the respiratory tract. People are very nervous about this, but swelling in the respiratory tract is not a problem today. This is a very old problem and can be easily fixed. Due to swelling in the respiratory tract, at times, heaviness in the chest is felt and pain is also felt. Many people have been having this problem for a long time. In such a situation, by trying some Ayurvedic remedies, relief from this problem can be achieved gradually.
कोरोना के साथ ही एक समस्या जो कई लोगों में देखने में आ रही है वो है श्वास नली में सूजन। इसको लेकर लोग बहुत घबरा रहे हैं लेकिन श्वास नली में सूजन कोई आज की समस्या नहीं है। यह बहुत पुरानी समस्या है और जिसको आसानी से ठीक भी किया जा सकता है। सांस नली में सूजन होने पर कई बार सीने में भारीपन महसूस होने लगता है और दर्द सा भी महसूस होता है। कई लोगों को यह समस्या लंबे समय से चली आ रही होती है. ऐसे में कुछ आयुर्वेदिक उपायों को आजमाकर इस समस्या से धीरे-धीरे ही सही पर राहत पाई जा सकती है
#Breathing #Bronchitis