Riyan Parag and his antics have always attracted the attention of the fans. May it be his Bihu dance which he unfurled last year after winning a game for the Rajasthan Royals last season or his selfie celebration with Rahul Tewatia, fans have taken a liking to it. He seems to be the man who always keeps the mood of the dressing room light.
राजस्थान रॉयल्स का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें उसे केवल दो मैचों में जीत मिली। राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। जाहिर है कि खिलाड़ी दमदार वापसी करने को बेकरार हैं, लेकिन उन पर जीत का ज्यादा दबाव भी होगा।
#RiyanParag #IPL2021 #VirenderSehwag