kanpur में 18 से 44 वर्ष के लोगों vaccination start हो गया है। kanpur के vaccination centre पर युवाओं में vaccination को लेकर उत्साह दिखा। इसके साथ ही जिन लोगों Online Registration पहले कराया है ।साथ ही जिनको online Date मिल गई है सिर्फ सिर्फ उन्हीं लोगों vaccine लगाई जा रही है।