जयपुर. प्रदेश में मवेशियों में फैली लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए राज्य सरकार इसी सप्ताह टीकाकरण शुरू करेगी। गोट पॉक्स वैक्सीन की 20 लाख डोज खरीद के लिए केंद्र से स्वीकृति मिल गई है। पहले चरण की पांच लाख वैक्सीन की खरीद कर इसी सप्ताह टीकाकरण शुरू किया जाएगा।