COVID-19 patient's home isolation rules: With the sudden rise of COVID-19 cases in the country, many people are still in home isolation and treating themselves. In a bid to help, the Union health ministry has come up with new guidelines for COVID-19 patients in home isolation having mild symptoms or are asymptomatic.
देश में कोरोना वायरस से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. तो वहीं ऑक्सीजन की किल्लत से कई कोरोना मरीज़ दम तोड़ चुके हैं. कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बहुत हल्के और एसिम्प्टोमैटिक मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. जिससे मरीज घर पर ही अपना इलाज कर सकें औऱ ठीक हो सकें।
#Coronavirus #HomeIsolationGuidelines #Centralgovernment