IPL 2021: CA says chartered flight for players after IPL 2021 under consideration| वनइंडिया हिंदी

Views 145

A chartered flight to bring back Australian cricketers after the IPL in India is under consideration, the country's players union said on Wednesday even as sports minister Richard Colbeck made it clear that such a move has not yet been cleared by the government Down Under.

भारत में एक तरफ में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का ज़बरदस्त केहर जारी है, तो वही दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बीच टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है। अभी तक आरसीबी के ऐडम ज़म्पा और केन रिचर्डसन तो वही राजस्थान रॉयल्स के एंड्रू टाई ने भी अपना नाम वापिस ले लिया है। लेकिन इन खिलाड़ियों के अलावा भी बहुत से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब भी आईपीएल का हिस्सा है लेकिन इन क्रिकेटरों को एक बात जो सबसे ज्यादा सता रही है वो ये की टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद ये खिलाड़ी आखिर अपने घर वापिस कैसे जाएंगे।

#IPL2021 #AustraliaCricketers #Covid19

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS