Delhi Capitals and Royal Challengers Bangalore face off in match number 22 of the Indian Premier League season 14. This season, both teams have performed well. This match is a very historic match for Delhi Capitals. In fact, the Delhi team has landed on the ground to play its 200th match in the IPL today.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के मैच नंबर 22 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना सामना हो रहा है। इस सीजन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। ये मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी ऐतिहासिक मैच है। दरअसल दिल्ली की टीम आईपीएल में आज अपना 200वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी है।
#IPL2021 #DCvsRCB #DelhiCapitals200thMatch