आईपीएल का ऑक्शन हो गया है और आईपीएल के लिए सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को खरीद लिया है. अभी से कहना मुश्किल है कि इस बार आईपीएल कहां होगा. वहीं अब भारत में घरेलू टूर्नामेंट शुरु हो गए हैं. इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन बीसीसीआई ने सईद मुस्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन किया और अब 50 ओवर्स की विजय हजारे ट्रॉफी चल रही है. विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब दिल्ली कैपिटल्स से विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक लगा दिया है.