हनुमान जयंती पर अखिलेश यादव ने बजरंग बली से मांगा ये वरदान

Media Halchal News 2021-04-27

Views 0



हनुमान जयंती पर अखिलेश यादव ने मांगा वरदान
पवनपुत्र से अखिलेश यादव ने की सबके लिए प्रार्थना
पूरे देश वासियों को दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
अखिलेश यादव के संदेश पर ‘भक्त’ का कुतर्क
कहा आ गई अब सपा वालों को हनुमान जी की याद
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दिया अनोखा संदेश

पूरा देश पवन पुत्र हनुमान जी की जयंती मना रहे हैं…कोरोना महामारी के बीच आम और खास सब प्रभु हनुमान से प्रार्थना कर रहे हैं कि इस महामारी से निजात मिले…ऐसे में सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी हनुमान जयंती पर लोगों को जहां शुभकामनाएं दी तो वहीं एक वरदान भी मांगा…अखिलेश यादव ने संदेश दिया तो इस सकारात्मक पहलू पर भी बीजेपी नेताओं का अलग ही रवैया दिखा और वो अखिलेश यादव पर ही तंज कसते हुए बोले कि अब सपा वालों को भी हनुमान जी याद आ गए…अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘हनुमान जयंती’ की शुभकामना के साथ ये कामना भी कि सबके जीवन को संजीवनी मिले…अखिलेश यादव का ये ट्वीट सामने आने की देर थी कि बीजेपी कार्यकर्ता तुरंत उसपर कमेंट करने लगे…हालांकि किसी सपा कार्यकर्ता ने मामले पर कुछ नहीं कहा…आपको बता दें कि कोरोना काल में सभी के लिए संजीवनी मिलने की बात से बीजेपी नेता खफा दिखे उनका कहना था कि जिस वैक्सीन को मोदी वैक्सीन बता रहे थे अब उसी को सबके लिए फ्री में लगवाने की मांग कर रहे हैं…अखिलेश यादव को कोरोना हुआ था और अब वो रिकवर कर रहे हैं…आइसोलेशन में रहते हुए भी अखिलेश यादव ने हर मुद्दे पर पुरजोर आवाज उठाई और लगातार सरकार की खामियों को उजागर करते रहे हैं साथ ही लोगों से सावधानी की अपील भी करते रहे हैं और अब हनुमान जयंती पर अखिलेश यादव ने सभी को शुभकामनाएं देत हुए निरोग रहने की संदेश दिया…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS