आपदा में अवसर ढूंढ पुलिसकर्मी ने ऐसे निभाई अपनी जिम्मेदारी

Bulletin 2021-04-26

Views 6

शुजालपुर: कोरोना की इस भयावाह महामारी के चलते मध्यप्रदेश के सभी जिलों में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है वहीं शाजापुर जिले के शुजालपुर में इस लॉकडाउन की गाइडलाइन की की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। अब इसे आपदा कहें या अवसर... जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें एक विडियो को देखकर लगाया जा सकता है। इस वायरल विडियो में डायल 100 में पदस्थ एक पुलिसकर्मी खुद ही अपनी जिम्मेदारी से विमुख नियमों का उल्लघंन की आनाकानी करते हुए देखा जा सकता है। अब जब जिम्मेदार ही अपनी जवाबदारी से मुंह मोड़ लेंगे तो फिर आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे आम आदमी का क्या दोष। आपको बता दें कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जिलें में हाट-बाजार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद एक शुजालपुर के बाजार में लगी भीड़ की यह तस्वीर जिला प्रशासन के आदेश का सरेआम उल्लंघन करते देखी जा सकती है। जिन्हें ना कोरोना का भय है और ना किसी मौत का। पुलिसकर्मी के वायरल विडियो के बाद सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निन्दा की जा रही है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS