उज्जैन पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन, दो एन्टीबायोटिक इंजेक्शन और एक्टिवा वाहन बरामद किया गया है।गिरोह में कुल 8 सदस्य हैं। बाकी 5 सदस्य में आरडीगार्डी मेडिकल कॉलेज के पासआउट और अध्ययनरत कर्मचारी शामिल होना बताए जा रहे हैं।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एलाउंस सिटी के सामने आगर रोड उज्जैन पर तीन लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन को ऊँचे दामों पर बेचने के लिए ग्राहक / जरुरतमंदो को तलाश रहे है। सूचना की तस्दीक करते सही पाये पर कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों लोकेश आंजना , प्रियेश, भानु प्रताप सिंह के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन अवैध रुप से ऊँचे दामों में कालाबाजारी करते हुए पाए जाने पर तीनो आरोपीयो के कब्जे से एक रेमडिसिवर इंजेक्शन, एक एक्टिवा दो पहिया वाहन जप्त कर गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनो आरोपीयो द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी अन्य 02 व्यक्तियो वैभव पांचाल व हरिओम से क्रय करना बताया गया दोनो की तलाशी करते दोनों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन व एंटी बायोटिक इंजेक्शन मिलने पर जप्त किया जिनसे पूछताछ करने पर आयसोलेशन वार्ड में काम करने वाले 03 साथियों सरफराज, कुलदीप, राजेश नरवरिया से खरीदना बताया है। तीनो से पूछताछ करने पर तीनों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन व एक एंटी बायोटिक इंजेक्शन जप्त किया गया तथा बताया कि जो पेशेंट भर्ती रहते है उनको रेमडेसिविर इंजेक्शन न लगाते हुए बचा कर ऊँचे दामों में बेचते है।