देवास बैंक नोट प्रेस निरीक्षक मुकेश इजारदार एवं उनकी टीम ने नकली नोट चलाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए, मुखबीर की सूचना पर दिनांक 05.10.2020 को नकली नोट खपाने के लिए उज्जैन रोड विजयगंज मण्डी ब्रिज के पास आए दीपक श्रीवास्तव एवं उसके साथी रोहित परमार को घेराबन्दी कर पकड़ा। दीपक की तलाशी लेते हुए 500 रू के 100 नग नोट एवं 200 रू के 100 नग हूबहू असली जैसे नोट मिले। रोहित परमार की तलाशी लेते हुए 200 रू के 100 नग हुबहु असली जैसे नोट मिले। दोनो आरोपियों को गिरफतार कर पूछताछ मे बताया कि आरोपी दीपक अपने घर गर्ग स्टेट बावडिया देवास मे कलर प्रिन्टर फोटोकॉपी स्केनर से नकली नोट की प्रिन्ट लेकर उन्हें अपने साथियों के साथ मिलकर बाजार मे चलाता है। आरोपी दीपक के घर से 2000 रू के 39 नग, 500 रू के 100 नग, 200 रू के 95 नग नकली नोट एवं प्रिन्टर, फोटो कापी स्केनर मशीन एवं पेपर जप्त किए गए। आरोपियो का उक्त अपराध धारा 489 ए, 489 बी, 489 सी, 489 डी का पाया जाने से अप क 479/2020 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।